Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsGrand Conclusion of Lakshmi Narayan Mahayagna at Ganga River with Thousands Attending

भंडारे के साथ लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का समापन

Balia News - रामगढ़ में 17 अप्रैल से चल रहे लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का पूर्णाहुति कार्यक्रम बुधवार को विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ। यज्ञाधीश मोहित पाठक ने श्रद्धालुओं को गंगा सेवा का महत्व समझाया और यज्ञ के पुण्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाWed, 23 April 2025 11:48 PM
share Share
Follow Us on
भंडारे के साथ लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का समापन

रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। गंगा नदी के हुकुमछपरा गंगापुर घाट पर 17 अप्रैल से आयोजित सात दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति बुधवार को विशाल भंडारे के साथ हुयी। इसमें हजारों श्रद्धालू भक्तो ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने। यज्ञाधीश यज्ञाधीश मोहित पाठक ने लोक कल्याणार्थ संकल्प कर पूर्णाहुति प्रदान किया तो पूरा इलाका जय जय कारे से झूम उठा। आचार्य जी ने शास्त्रों में वर्णित गंगा सेवा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्वच्छ एवं मातृत्व भाव रखने के लिए श्रद्धालुओं को प्रेरित किया। कहा की यज्ञ में किये गये हवन-पूजन से मनुष्यों के सारे पाप नष्ट हो जाते है। विचारों में बदलाव होने पर व्यक्ति के आचरण में भी स्वयं बदलाव हो जाता है। हमको अपने धर्मार्थ के लिए जो करना होगा स्वीकार्य है। वहीं, गुरुकुलम् के बटुक एवं आचार्यों ने क्षेत्र के लिए मंगल का कामना किया। महाप्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की ऐतिहासिक भीड़ रही। भगवान के अनन्य विवाहों की कथा को श्रवण वर्णन करते हुए स्यामंतक मणि की कथा तथा भगवान श्री कृष्ण के अन्य लीलाओं के साथ मुख्य रूप से कृष्ण और सुदामा के चरित्र को सुनाकर भक्तों को भाव विह्वल कर दिया। इसी के साथ कथा का समापन और शुक देव पूजन संपन्न हुआ। आचार्य शौनक द्विवेदी, निहाल मिश्र, राजकुमार उपाध्याय, संदीप सिंह, उमाशंकर पांडेय, कौशल किशोर पाण्डेय, धीरज सिंह, आत्मानंद सिंह, सोनू सिंह, दीपक, धीरज, मनु आदि भक्त जन उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें