टीडी कालेज में राज्यपाल का कार्यक्रम स्थगित

टीडी कालेज की प्रबंध समिति पर लगे ग्रहण की छाया कालेज के दीक्षांत समारोह पर भी पड़ती दिख रही है। 28 जनवरी को प्रस्तावित इस आयोजन में प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक को आमंत्रित किया गया था। क्षेत्रीय उच्च...

बलिया। वरिष्ठ संवाददाता Mon, 22 Jan 2018 09:35 PM
share Share
Follow Us on

टीडी कालेज की प्रबंध समिति पर लगे ग्रहण की छाया कालेज के दीक्षांत समारोह पर भी पड़ती दिख रही है। 28 जनवरी को प्रस्तावित इस आयोजन में प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक को आमंत्रित किया गया था। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रबंध समिति को कालातीत बताने तथा प्राचार्य की नियुक्ति को भी अवैध करार दिये जाने के बाद से ही राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर आशंका जतायी जाने लगी थी। 

जिले के सबसे बड़े कालेजों में शुमार टीडी कालेज का दीक्षांत समारोह 28 जनवरी को होना था। इसे लेकर तैयारियां भी शुरू हो गयी थीं। कालेज के खेल मैदान में साफ-सफाई व कालेज भवन की रंगाई-पोताई का काम भी युद्धस्तर पर चल रहा था। इसी बीच, प्रबंध समिति को लेकर विवाद खड़ा हो गया। समय रहते समिति का चुनाव नहीं कराने तथा उसका अनुमोदन नहीं होने पर क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने प्रबंध समिति को कालातीत मानते हुए अस्थायी प्राचार्य की नियुक्ति को भी विधिमान्य नहीं बताया। इन दोनों वजहों से कालेज के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का वेतन भुगतान भी बाधित हो गया है। इसे लेकर शिक्षक व कर्मचारी आंदोलनरत भी हैं। 

अचानक पैदा हुए इन हालातों के बीच राज्यपाल के कार्यक्रम व दीक्षांत समारोह पर भी ग्रहण लगता दिखने लगा। माना जाने लगा कि ऐसी स्थिति में समारोह कराना व राज्यपाल का आना मुमकिन नहीं हो सकता। सोमवार को यह आशंका पूरी तरह सच साबित होती दिखी। जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम या एसपी अनिल कुमार तक को राज्यपाल के कार्यक्रम के बावत कोई सूचना नहीं है। एलआईयू के सूत्रों की मानें तो उनके यहां से भी राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर कोई जानकारी नहीं आयी है। इस बीच, कालेज के प्रभारी प्राचार्य (प्रबंध समिति की ओर से नियुक्त) डा. दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि 28 जनवरी को होने वाला कार्यक्रम स्थगित हो गया है। प्रबंध समिति के सचिव राकेश कुमार ने भी दीक्षांत समारोह स्थगित होने की पुष्टि की। हालांकि उनका तर्क था कि वेतन बाधित होने से शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सहयोग नहीं मिलने के चलते यह निर्णय लेना पड़ा है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें