पेंशनरों-कर्मचारियों के खाते में आया बोनस संग वेतन
Balia News - बलिया में दीवाली के अवसर पर सरकार ने 23,946 पेंशनरों और 21,000 कर्मचारियों को बोनस के साथ वेतन का भुगतान किया। कुल राशि लगभग दो अरब रुपये है, जिसमें पेंशनरों को 75 करोड़ और कर्मचारियों को 90 करोड़...
बलिया, संवाददाता। प्रकाश पर्व दीवाली पर पेंशनर और कर्मचारियों को बोनस के वेतन भुगतान करने के सरकारी आदेश के मद्देनजर मंगलवार को कोषागार से 23 हजार 946 पेंशनर और 21 हजार कर्मचारियों (शिक्षक समेत) के साथ ही विश्वविद्यालय के कर्मचारियों का लगभग दो अरब का भुगतान किया गया। वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंन दूबे ने बताया कि जिले में 23 हजार 946 पेंशनर हैं। जबकि शिक्षक समेत 21 हजार राज्य कर्मचारी हैं। पेंशनरों का तीन फीसदी डीए सहित 75 करोड़ तथा 21 हजार राज्यकर्मियों में तीन फीसदी डीए समेत 90 करोड़ के साथ ही जननायक चंद्रशेखर विवि का लगभग 34 लाख का भुगतान कर दिया गया है। पेंशनरों और राज्यकर्मियों ने बताया कि ज्योति पर्व दीवाली से पहले बोनस के साथ वेतन भुगतान से उनकी हैप्पी दीवाली मनेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।