निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 640 मरीजों का हुआ उपचार
Balia News - बलिया के कदम चौराहा पर कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा परशुराम द्विवेदी की स्मृति में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके यादव ने इसका शुभारंभ किया। शिविर में...

बलिया। शहर के कदम चौराहा पर रविवार को परशुराम द्विवेदी के स्मृति में कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके यादव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु द्विवेदी, न्यूरो के डॉक्टर शशी शेखर सिंह, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ शशिकांत सिंह, डॉ. बृजेश उपाध्याय, डॉ. तिप्ति दूबे की टीम ने कुल 640 मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण किया और दवाओं के साथ परामर्श दिया। आयोजक सियाराम यादव ने सभी चिकित्सकों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता देवेन्द्र दूबे, डॉ. रितेश सोनी, डॉ. राजेश्वर तिवारी, डॉ. हरेंद्र सिंह, डॉ. प्यारेलाल, डॉ. खुशीद, डॉ. पीएन शर्मा, जनार्दन राय, राजेन्द्र चौधरी, राजेश्वर द्विवेदी , राजकुमार पाण्डेय, संतोष तिवारी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।