फर्जी बीपीएल प्रमाण पत्र से पायी नौकरी, आंगनबाड़ी की नियुक्ति निरस्त
Balia News - बलिया में चार महीने पहले हुई आंगनबाड़ी नियुक्ति प्रक्रिया में धांधली का मामला सामने आया है। दो आंगनबाड़ी केंद्रों की नियुक्ति रद होने के बाद, अब फर्जी बीपीएल प्रमाण पत्र पर नियुक्ति का खुलासा हुआ है।...

बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में करीब चार माह पहले हुई आंगनबाड़ी नियुक्ति प्रक्रिया में धांधली की परत जांच के बाद खुलने लगी है। बेलहरी बाल विकास परियोजना के दो आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियुक्ति रद होने के बाद अब बाल विकास परियोजना नगरा में भी फर्जी बीपीएल प्रमाण पत्र पर नियुक्ति का खुलासा हुआ है। जांच के बाद मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने चयन निरस्त करने के साथ ही आवेदिका पर मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है। इस मामले में संलिप्त लेखपाल के खिलाफ प्रशासनिक व विभागीय कार्रवाई को भी कहा है। बाल विकास परियोजना नगरा के जहांगीरपुरा वार्ड संख्या-3 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद पर नियुक्ति के लिएआवेदन करते समय फर्जी बीपीएल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी।
डीएम ने इस मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश तहसीलदार एवं उपजिलाधिकारी (रसड़ा) को दिया था। राजस्व विभाग के अधिकारियों की जांच में सामने आया कि बीते सात जनवरी को तथ्यों को छिपाकर आय प्रमाण पत्र बनवाया गया। जांच में यह भी पुष्टि हुई कि इस कार्य में आवेदिका के साथ ही लेखपाल की भी भूमिका रही। इसी के आधार पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद पर नगरा के जहांगीरपुरा वार्ड संख्या-3 निवासिनी जयश्री पत्नी राजीव मोहन यादव ने आवेदन किया और बीपीएल में होने के कारण चयन भी हो गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर सीडीओ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति को निरस्त कर दिया है। उन्होंने सीडीपीओ नगरा को आवेदिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को कहा है। इसके साथ ही एसडीएम रसड़ा को संबंधित लेखपाल के खिलाफ प्रशासनिक व विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।