धान के 2.59 करोड़ हड़पे, मां-बेटा समेत तीन पर केस
बिल्थरारोड में मां-बेटा समेत तीन लोगों के खिलाफ 2.59 करोड़ रुपये के धान धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। चंदन कुमार ने आरोप लगाया कि उसने 35 ट्रक धान अबरार इंटरप्राइजेज को बेचा था, लेकिन आरोपियों ने...
बिल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। धान के दो करोड़ 59 लाख रुपए हड़पने के आरोप में उभांव पुलिस ने मां-बेटा समेत तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। औरंगाबाद (बिहार) के चपरी ओबरा निवासी चंदन कुमार ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया था। बताया था कि किसानों से धान खरीदकर राइस मिल को बेचने का काम करता हूं। चंदन के अनुसार 35 ट्रक धान खरीदकर अबरार इंटरप्राइजेज फरसाटार के प्रोपराइटर अबरार अहमद, उसकी मां शहजादी अहमद तथा उसके साथी टीपू अहमद को दिए। इन लोगों ने ाान के 2.59 करोड़ रुपये ठग लिए। चंदन के अनुसार धान बेचने का पावती व अन्य कागजात उसके पास मौजूद है। आरोप लगाया है कि बकाया पैसा मांगने पर वह नहीं दे रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने शिकायत प्रकोष्ठ से जांच कराने के बाद मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है। पुलिस कप्तान के निर्देश पर उभांव पुलिस ने केस किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।