Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsFraud Case Filed Against Man for Job Scam Involving 30 Lakh

युवती ने कराया एक पर धोखाधड़ी का एफआईआर

Balia News - बिल्थरारोड में एक युवती की शिकायत पर उभांव पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। रंजना यादव ने आरोप लगाया कि मनीष यादव ने नौकरी का लालच देकर 20.50 लाख रुपये और 9.68 लाख रुपये लिए। साथ ही, उसने 6.30...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाFri, 17 Jan 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on

बिल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। एक युवती की तहरीर पर उभांव पुलिस ने गुरुवार की रात एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन की जा रही है। उभांव थाना क्षेत्र के कुशहां भाड़ (मधुबन ढाला) निवासी रंजना यादव पुत्री जयनाथ यादव ने मुख्यमंत्री को जनता दरबार में शिकायती पत्र दी थी। उन्होंने बताया था कि बेल्थरा बाजार निवासी मनीष यादव ने नौकरी व ठेका दिलाने का लालच देकर मेरे साथ ही पन्नालाल यादव से 20.50 लाख तथा सत्यजीत यादव से 9.68 लाख रुपये ले लिया। आरोप लगाया है कि उसने घर बनाने के लिए 10 प्रतिशत ब्याज 6.30 लाख रुपये लिया तथा उसके एवज में चेक दिया। युवती का कहना है कि उसने हम लोगों का चेकबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड व बैंक पासबुक लेकर अपने पास रख लिया। पीड़िता का कहना है कि उक्त पैसा हमल लोगों ने कृषि मंडी के पास स्थित जमीन बेंचकर दिया है। लखनऊ के लोग शिकायत विभाग की ओर से एसपी को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद उभांव पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें