कोराना से एक युवकों समेत और पांच की मौत
बलिया। जिले में कोरोना की दूसरी लहर का कहर थमता नहीं दिख रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओस से जारी बुलेटिन में पांच और लोगों की मौत का जिक्र किया...
बलिया। जिले में कोरोना की दूसरी लहर का कहर थमता नहीं दिख रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी बुलेटिन में इस महामारी से एक युवक समेत पांच और लोगों के मरने की पुष्टि की गयी है। इस प्रकार जिले में अबतक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 184 हो गयी है। इसके साथ ही सीएचसी पंदह के चिकित्साधिकारी की पत्नी की मौत भी कोरोना से हो गयी। हालांकि अभी इसका जिक्र विभागीय बुलेटिन में नहीं किया गया है। इसके अलावा गुरुवार की बुलेटिन में 267 नए मरीज सामने आए हैं। ऐसे में जिले में एक्टिव केस की संख्या 3012 हो गयी है। हालांकि एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आयी है। बुधवार को जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 3168 थी। गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार कोरोना से उभांव थाना क्षेत्र के 32 वर्षीय युवक तथा बेलहरी क्षेत्र की 39 वर्षीय महिला के अलावा चितबड़ागांव, दुबहड़ व गड़वार क्षेत्र में एक-एक वृद्ध की मौत कोरोना से हुई है। गुरुवार को 267 नए मरीज मिलने के बाद जिले में अबतक पॉजिटिव मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हजार 318 हो गयी है। फिलहाल 3012 एक्टिव केस हैं। इनमें 2554 होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 44 एल-टू बसंतपुर व 16 मरीज एल-1 फेफना में भर्ती हैं।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर में चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात डॉ व्यास कुमार की पत्नी का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है। बताया जाता है कि 24 अप्रैल को 42 वर्षीया उनकी पत्नी को सांस लेने में तकलीफ हुई। आशंका होने पर कोरोना जांच करायी गयी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें तत्काल बसंतपुर के एल-2 अस्पतल में भर्ती कराया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद भी स्थिति गंभीर होती दिखी तो डॉ. व्यास कुमार उन्हें लेकर बीएचयू गए। 28 अप्रैल को बीएचयू में भर्ती कराकर इलाज शुरू हुआ। इसी बीच, बुधवार को रात में उनकी मौत हो गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।