अलाव की चिंगारी से आग, चार झोंपड़ियों संग गृहस्थी राख
Balia News - बांसडीह के सुल्तानपुर गांव में शुक्रवार सुबह अलाव की चिंगारी से चार झोपड़ियाँ जलकर राख हो गईं। हरेराम और संजीव राजभर के घरों में आग लग गई। ग्रामीणों ने बच्चों और मवेशियों को सुरक्षित निकाला, लेकिन तब...
बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में शुक्रवार की सुबह खाना बनाते समय अलाव की चिंगारी से चार रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गयीं। गांव के हरेराम राजभर व संजीव राजभर का दो-दो झोपड़ियों का घर था। सुबह अचानक अलाव से निकली चिंगारी से लगी आग से हरेराम के घर से लपटें निकलने लगीं। शोर सुनकर ग्रामीणों ने बच्चों व मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाला। तबतक आग ने विकराल रूप धारण कर चारों झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने अथक प्रयास से आग पर काबू पाया हालांकि तबतक पूरी गृहस्थी खाक हो चुकी थी। दोनों परिवारों का अनाज, बिस्तर, कपड़ा, चारपाई, राशन, मोबाइल, नगदी आदि नष्ट हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।