युवक-युवती पर आग लगाने का मुकदमा दर्ज
Balia News - रेवती के लमूही गांव में मंगलवार रात संदिग्ध आग लगने से 11 झोपड़ियाँ जलकर नष्ट हो गईं। एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें गांव के पप्पू साह और अन्नू यादव पर पुरानी रंजिश के तहत आग लगाने का आरोप लगाया...
रेवती। स्थानीय थाना क्षेत्र के लमूही (लाली के डेरा) गांव में मंगलवार की रात संदिग्ध हाल में लगी आग में करीब 11 रिहायशी झोपड़िया जलकर नष्ट हो गयी। इस मामले में एक महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवक-युवती पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। गांव की धनजीरिया पत्नी नंदजी बिंद ने बुधवार को पुलिस को तहरीर दी थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही पप्पू साह व अन्नू याादव ने रात में वकील बिंद, सुरेश बिंद, दुलम बिंद, नंदजी बिंद, गणेश बिंद, जयप्रकाश बिंद की झोपड़ी में आग लगाया था। इस घटना में झोपड़ियों में मौजूद आनाज, भूसा, उपला, कपड़ा, नगदी व अन्य घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।