सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, चचेरा भाई घायल
Balia News - रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग पर खनपुरा गांव के पास एक बाइक और ट्रैक्टर ट्राली के बीच तेज रफ्तार टक्कर हुई। इस हादसे में 21 वर्षीय रामू चौहान की मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई 23 वर्षीय जयसिंह चौहान गंभीर रूप...
रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग पर खनपुरा गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की देर शाम करीब तेज रफ्तार बाइक और ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की खबर मिलते ही गांव-घर में मातम पसर गया। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रामपुर निवासी रामपुर गांव निवासी 21 वर्षीय रामू चौहान अपने चचेरा भाई 23 वर्षीय जयसिंह चौहान के साथ रसड़ा आया था। शाम करीब छह बजे दोनों बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच रसड़ा-कासिमबाद मार्ग पर अखनपुरा गांव के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया। अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद रामू को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने घायल जयसिंह को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रोते-बिलखते बुरा हाल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भाग गया। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक व शव को कब्जा में ले लिया। सूचना मिलते ही गांव-घर के लोग रोते-बिलखते पहुंच गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।