Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलियाFarmers Struggle MLA Demands Intervention for Fertilizer and Seed Availability in Ballia

आसानी से मिले खाद-बीज, हस्तक्षेप करे सरकार

बैरिया के विधायक जयप्रकाश अंचल ने कृषि मंत्री से पत्र लिखकर किसानों को खाद और बीज उपलब्ध कराने के लिए हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा कि रबी और आलू की बोआई के समय साधन सहकारी समितियों पर खाद और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSat, 23 Nov 2024 10:54 PM
share Share

बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्रीय विधायक जयप्रकाश अंचल ने प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को पत्र लिखकर बैरिया क्षेत्र में किसानों को सुगमता से खाद-बीज उपलब्ध कराने के लिए हस्तक्षेप की मांग की है। विधायक ने कहा है कि रबी और आलू की बोआई के पीक सीजन में साधन सहकारी समितियों पर खाद और बीज उपलब्ध नहीं रहने से किसानों को अधिक मूल्य देकर खुले बाजार से खरीदना पड़ रहा है। जब भी खेतों की बोआई का सीजन आता है, खाद और बीज समितियों से गायब हो जाता है। आरोप लगाया है कि प्रशासनिक भ्रष्टाचार के कारण किसानों को उर्वरक और बीज लेने में आर्थिक शोषण का शिकार होना पड़ रहा है। डीएपी खरीदने जाने पर दुकानदार या साधन सहकारी समिति वाले किसानों को नैनो घोल खरीदने को बाध्य कर रहे हैं, जिससे अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। शनिवार को बैरिया डाक बंगले पर पत्रकारों से बातचीत कर विधायक ने सरकार पर किसानों के हितों की अनदेखी का आरोप लगाया। कहा कि खुले बाजार से खाद-बीज खरीदने के कारण खेती पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें