Engineers Withdraw Protest After Power Executive Apologizes for Misconduct in Viral Audio एक्सईएन के लिखित माफीनामा पर माने इंजीनियर, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsEngineers Withdraw Protest After Power Executive Apologizes for Misconduct in Viral Audio

एक्सईएन के लिखित माफीनामा पर माने इंजीनियर

Balia News - 0 एसई कार्यालय पर इंजीनियरों ने की नारेबाजी मूलचंद शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले इंजीनियरों ने मंगलवार को लिखित रूप से माफी मांगने के बाद आंदोलन वा

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाWed, 2 April 2025 05:05 AM
share Share
Follow Us on
एक्सईएन के लिखित माफीनामा पर माने इंजीनियर

बलिया, संवाददाता। बिजली के एक्सईएन (बैरिया) मूलचंद शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले इंजीनियरों ने मंगलवार को लिखित रूप से माफी मांगने के बाद आंदोलन वापस ले लिया। एसई की मौजूदगी में दोनों पक्षों की बातचीत के बाद मामला सलट गया। एक्सईएन बैरिया का एक ऑडियो कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसमें उपकेंद्र दुबहड़ पर तैनात रहे जेई अनिल यादव के साथ एक्सईएन व एसडीओ के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। इसे लेकर अभियंता संघ व राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संघ ने अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की थी। कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी थी।

एसई के बुलाने पर मंगलवार को एसडीओ व जेई संगठन उनके कार्यालय पर पहुंच गया। इंजीनियरों ने काफी देर तक नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की। इसके बाद अधीक्षण अभियंता लाल सिंह के चेम्बर में दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई। इस दौरान एक्सईएन बैरिया ने लिखित रुप इस घटना पर खेद जताया। इसके बाद इंजीनियरों ने अपने आंदोलन को समाप्त कर दिया।

अधीक्षण अभियंता की मौजूदगी में एक्सईएन बैरिया के साथ अभियंता संघ व जूनियर इंजीनियर संघ के सदस्यों की बातचीत हुई। उनके लिखित माफीनामा के बाद आंदोलन को वापस ले लिया गया है।

ऋषिकेश यादव, सचिव, अभियंता संघ

गाली-गलौज करने के मामले में एसई की मौजूदगी में एक्सईएन बैरिया ने लिखित रुप से माफी मांगी। इसके बाद होने वाले आंदोलन को स्थगित कर दिया गया।

आशुतोष पांडेय, जिलाध्यक्ष राज्य विद्युत जूनियर इंजीनियर संघ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।