Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलियाEmotional Ravan-Marich Dialogue and Sita Haran Play Captivates Audience in Rasra

रसड़ा और बिल्थरारोड में सीता हरण की लीला

रसड़ा के जाम गांव के रामलीला मैदान में रावण-मारीच संवाद और सीता हरण की लीला का मंचन हुआ। दर्शक भावुक हो गए। इस कार्यक्रम में कई स्थानीय कलाकारों ने भाग लिया, जैसे लक्ष्मण पांडेय और गोविंदा। बिल्थरारोड...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाThu, 24 Oct 2024 10:29 PM
share Share

रसड़ा/बिल्थरारोड। क्षेत्र के जाम गांव के रामलीला मैदान में सातवें दिन गुरुवार की शाम को रावण-मारीच संवाद व सीता हरण की लीला हुई। इसे देख दर्शक भावुक हो गए। रामलीला संपन्न कराने में लक्ष्मण पांडेय, गोविंदा, जयराम सिंह, किशन, गिरीश, ओंकार, मंजीत शर्मा, सुरेश खरवार, घुरभारी, शैलेश, संतोष ठाकुर, गुड्डन, बंटी, मिठू, अनिल, कैलाश माली, करन, अर्जुन, गोलू, भरत, ठाकुर गुप्त आदि ने सहभागिता निभाई।

उधर, बिल्थरारोड के श्री रामलीला समिति उधरन कुटी की ओर से लीला मंचन में सूर्पणखा नासिक भंग, सीता हरण की लीला हुई। कार्यक्रम में राहुल सिंह, टीएन मिश्रा, चुनमुन सिंह, आनंद कुमार, रघुवीर यादव, ओमप्रकाश, रामजन्म चौहान, नारायण चौहान आदि ने सहभागिता की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें