2236 बकाएदारों से अबतक 1.97 करोड़ की वसूली
Balia News - बैरिया में बिजली विभाग ने एकमुश्त समाधान योजना के तहत 2236 बकाएदारों से 1 करोड़ 97 लाख 13 हजार रुपये की वसूली की है। 501 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया है। एसडीओ ने 15 दिसम्बर से 30 जनवरी तक बकाया जमा...
बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। शासन की ओर से चलाये जा रहे एकमुश्त समाधान योजना के तहत सब स्टेशन (बैरिया) में बिजली विभाग ने अभी तक 2236 बकाएदारों से एक करोड़ 97 लाख 13 हजार रुपये की वसूली की है। बिजली विभाग के एसडीओ अम्बुज तिवारी ने बताया कि पैसा जमा नहीं करने वाले 501 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया है। एसडीओ के मुताबिक 15 दिसम्बर से शुरू एकमुश्त समाधान योजना 30 जनवरी तक चलेगी। 30 जनवरी तक जो लोग पैसा जमा नहीं करते हैं तो 31 जनवरी को उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा। बताया कि अकेले बैरिया क्षेत्र में उपभोक्ताओं पर 10 करोड़ से अधिक का बिजली बिल बकाया है। इसमें से महज एक करोड़ 97 लाख 13 हजार रुपये की ही वसूली हुई है। एसडीओ ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि बिजली की निर्बाध आपूर्ति व अनावश्यक समस्याओं से बचने के लिए वे अपना बकाया तत्काल जमा कर दें, अन्यथा कनेक्शन काटने के साथ प्राथमिकी भी दर्ज कराई जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।