Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsElectricity Department Launches Anti-Theft Campaign 39 Cases Filed 54 Connections Cut

बिजली चोरी में 39 पर मुकदमा

Balia News - नवानगर में बिजली विभाग ने बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान 39 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया और 54 कनेक्शन काटे गए। विभाग ने चेतावनी दी है कि अनियमित तरीके से बिजली...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSat, 22 Feb 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on
बिजली चोरी में 39 पर मुकदमा

नवानगर, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली विभाग की ओर से बिजली चोरी रोक अभियान के तहत शनिवार को विद्युत वितरण खंड तृतीय बांसडीह टीम ने बिजली चोरी रोक अभियान चलाया। इस दौरान अनियमित तरीके से बिना कनेक्शन लिए बिजली उपयोग करने वाले 39 लोगों के विरूद्ध बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया तथा बिजली बिल बकाया नहीं देने पर 54 कनेक्शन काट दिया। टीम ने घरों में लगे मीटर को भी चेक किया। चेतावनी दी कि अगर कोई पुन: अनियमित तरीके से बिजली उपयोग करते पाया गया तो जुर्माना और अन्य विधिक कार्रवाई की जायेगी। विभाग की ओर से हल्दीरामपुर गांव निवासी कोशिका देवी, नंदलाल, निर्मला देवी, अति सुंदर देवी, इंद्रावती देवी, पार्वती देवी, सिकीया गांव निवासी नंदकुमार, कंचन देवी , बिहारी, रमाकांत, अंबिका, देवकली गांव के सुरेश राम, श्याम बहादुर, राजकुमार आदि पर मुकदमा दर्ज कराया है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से अपील किया कि आवश्यकता अनुसार खर्च कर देश हित में बिजली बचाने में सहयोग करें। टीम में उपखंड अधिकारी अजय सरोज, जेई हरी प्रताप प्रजापति, माल्दह जेई सद्दाम अंसारी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें