करेंट की चपेट में आकर भैंस की गयी जान
Balia News - पूर (बलिया) के आलन के टोला गांव में शुक्रवार को एक भैंस बिजली पोल के करेंट की चपेट में आकर मर गई। पशुपालक ने बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगाया है। जर्जर पोल और तार को बदलने की मांग की गई थी, लेकिन...
पूर (बलिया)। पकड़ी थाना क्षेत्र के पूर (आलन के टोला) गांव में शुक्रवार की शाम बिजली पोल के स्टेक में उतरे करेंट की चपेट में आ कर भैंस की मौत हो गई। पशुपालक ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है तथा पुलिस को तहरीर दी है। आलन के टोला निवासी अशोक यादव के दरवाजे पर बिजली का पोल लगा हुआ है जो अब जर्जर हो गया है। पीड़ित के द्वारा जर्जर पोल और तार को बदलने की मांग कई बार कर चुके हैं, लेकिन विभाग की ओर से समस्या का समाधान नहीं हो सका। इसी बीच शुक्रवार की शाम खेतों की तरफ से घास चरकर आ रही भैंस पोल के स्टेक (छरकी) के सम्पर्क में आ गई और करेंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना से लोगों में नाराजगी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।