101 बेरोजगारों को दिया जाएगा इलेक्ट्रिक पिकअप
बलिया में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के सहयोग से बेरोजगार युवाओं के लिए इलेक्ट्रिक पिकअप वाहन उपलब्ध कराया जाएगा। पहले चरण में 101 युवाओं को ये वाहन दिए जाएंगे। ये वाहन लिथियम आयन बैटरी से चलते हैं और...
बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री व नगर विधायक दयाशंकर सिंह के सौजन्य से बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से इलेक्ट्रिक पिकअप वाहन उपलब्ध कराया जाएगा। सभी वाहन अशोक लिलैंड हिंदुजा ग्रुप के स्वीच मोबिलिटी कीअ ोर से दिए जाएंगे। इसके लिए कंपनी के अधिकारियों ने मंगलवार को मंत्री के जनसंपर्क कार्यालय पर कैंप लगाकर युवाओं का चिह्नांकन करने के साथ ही कागजी कार्य को पूरा किया। सबकुछ ठीक रहा तो इस महीने के अंत तक वाहन उपलब्ध भी करा दिए जाएंगे। पहले फेज में क्षेत्र के 101 युवाओं को वाहन उपलब्ध कराया जाएगा। यह वाहन पूरी तरह से एडवांस लिथियम आयन चार्जिंग बैटरी से संचालित होगा। इन्हें घर या किसी भी जगह सामान्य रूप से चार्ज किया जा सकेगा। वाहन एक बार फुल चार्ज होने पर 150 किमी तक चलेगा। इससे प्रति महीने करीब बीस हजार रूपये के ईंधन की बचत होगी। इस वाहन से करीब 15 कुंतल सामान की ढुलाई हो सकेगी। इसके अलावा युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए बलिया समेत पूर्वांचल के आसपास के जनपदों में चार्जिंग स्टेशनों को लगाने की भी व्यवस्था की जा रही है। इसमें बलिया सहित गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, देवरिया, जौनपुर आदि जिलों में चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।