बाइक की टक्कर से अधेड़ महिला की मौत
Balia News - गड़वार। हिन्दुस्तान संवाद तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर शुक्रवार की देर शाम...
गड़वार। हिन्दुस्तान संवाद
तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर शुक्रवार की देर शाम महिला की मौत हो गयी। खबर मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़सरी निवासी 52 वर्षीय मंजू पत्नी सूर्यदेव वर्मा किसी कार्य से गांव की चट्टी पर पैदल ही जा रही थी। इसी बीच रतसर की ओर जा रही बाइक ने महिला को टक्कर मार दिया। दुर्घटना के बाद जब तक आसपास के लोग पहुंचे मंजू की मौत हो चुकी थी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हादसे के बाद कुछ लोगों ने बाइक सवार का पीछा भी किया, लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया। इसकी जानकारी होते ही एसओ राजीव सिंह पहुंच गये। उन्होंने पूछताछ कर पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद लाश को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। जानकारी होने के बाद पहुंचे परिजन कार्रवाई व मुआवजा की मांग करने लगे। एसओ ने उन्हें हर सम्भव मदद का भरोसा देकर शांत कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।