Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsEducation Can Change Youth s Destiny Vice Chairman of Rajya Sabha Harivansh

21वीं सदी में शिक्षा ही बदल सकती है युवाओं का भविष्य : हरिवंश

Balia News - राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि 21वीं सदी में युवाओं का भाग्य शिक्षा ही बदल सकती है। टीडी कालेज में 'हरिवंश का सृजन-संसार' विषयक संगोष्ठी में उन्होंने नकल को युवाओं के भविष्य के लिए खतरनाक बताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाFri, 21 Feb 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
21वीं सदी में शिक्षा ही बदल सकती है युवाओं का भविष्य : हरिवंश

बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि 21वीं सदी में युवाओं का भाग्य शिक्षा ही बदल सकती है। उप सभापति गुरुवार को टीडी कालेज के मनोरंजन हाल में 'हरिवंश का सृजन-संसार' विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे। टीडी कालेज व टाउन इंटर कालेज की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिवंश ने भृगु मुनि को नमन करते हुए कहा कि जो कुछ भी हूं, इसमें बलिया की मिट्टी का योगदान है। यह ऋषियों, साधकों व क्रान्तिकारियों की धरती है। युवाओं से अपील करते हुए कहा कि शिक्षा ही भाग्य बदल सकती है। क्योंकि शिक्षा ने सारे पुराने गणित को पलट दिया है। कहा कि शार्टकट से सफलता पाना चाहते हैं तो आप जीवन में कुछ भी हासिल नहीं कर सकते। उन्होंने युवाओं से स्टार्टअप शुरू करने की अपील की। नई तकनीक से आने वाले दस सालों में पांच करोड़ नौकरियां मिलने वाली हैं। नकल को युवाओं के भविष्य के लिए खतरनाक बताते हुए कहा कि अभिभावकों को सचेत रहने की जरूरत है। कहा कि यहां के युवाओं को सही दिशा मिले तो नई इबारत लिख सकते हैं।

विशिष्ट अतिथि महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विवि वर्धा के कुलपति प्रो. कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि हरिवंश जी का सृजन संसार बहुत विशाल है। इतना अध्ययनशील राजनेता और पत्रकार वर्तमान दौर में बहुत कम रह गए हैं। हरिवंश जी की किताब 'सृष्टि का मुकुट कैलाश मानसरोवर' का जिक्र करते हुए कहा कि मानव अपने किए होने का एहसास न करे तो उसका जीना बेकार है।

बीज वक्तव्य देते हुए महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विवि वर्धा के पत्रकारिता विभाग के प्रो. कृपाशंकर चौबे ने कहा कि हरिवंश जी की लेखनी में देश और दुनिया की समस्याओं पर चिंतन है। साथ ही समस्याओं का समाधान भी है। उनकी लेखनी में नैतिक मूल्यों की झलक मिलती है। अध्यक्षता टीडी कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष व संचालन प्रो. दयालानंद राय ने किया। टीडी कालेज के प्राचार्य प्रो. रविंद्र नाथ मिश्रा ने सबका स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन टाउन इंटर कालेज के प्राचार्य डा. अखिलेश सिन्हा ने दिया। इस अवसर पर सुभाष चंद्र श्रीवास्तव भी थे।

इनसेट

रंगकर्मियों ने जीवंत की कविता

इस अवसर पर संकल्प के रंगकर्मियों ने सुप्रसिद्ध कवि केदारनाथ सिंह की कविता को अपने नाटक के जरिए जीवंत किया। मशहूर रंगकर्मी ट्विंकल गुप्ता के निर्देशन व अभिनय में सहयोग पाकर सभी रंगकर्मियों ने हाल में उपस्थित सभी को झकझोर दिया। ट्विंकल गुप्ता के साथ रिया वर्मा, मोनिका गुप्ता, रितिक गुप्ता, ओमवीर खरवार, शिवम कृष्ण व तुषार पांडेय थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें