Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsE-rickshaws running in the city despite the ban

पाबंदी के बावजूद शहर में दौड़ रहे ई-रिक्शा

Balia News - कोरोना के बेतहाशा बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीएम ने शहर व आस-पास के इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। हर तरह के सार्वजनिक वाहनों के संचालन पर रोक है। इसके बावजूद शहर में ई-रिक्शा संचालकों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाWed, 8 July 2020 11:32 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना के बेतहाशा बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीएम ने शहर व आस-पास के इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। हर तरह के सार्वजनिक वाहनों के संचालन पर रोक है। इसके बावजूद शहर में ई-रिक्शा संचालकों की मनमानी जारी है। तमाम बंदिशों के बाद भी हर दिन शहर में पांच-पांच सवारी लेकर पहुंच रहे हैं। यह स्थित ई-रिक्शा की नहीं बल्कि बोलेरो, जीप आदि वाहनों का भी है।

बुधवार को पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए शहर के प्रमुख चौराहों पर ई-रिक्शा, टेम्पो व बाइक आदि से बिना मास्क से आने-जाने वाले लोगों का जांच किया। टीडी कॉलेज चौराहे पर टीएसआई सुनील चंद्र द्विवेदी ने सवारी लेकर शहर की ओर जा रहे ई-रिक्शा का चालान कर दिया। बिना मास्क के आने-जाने वाले लोगों को कड़ी हिदायत दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें