जेसीबी-ई-रिक्शा में टक्कर, चार घायल
Balia News - बांसडीह के सुरहिया गांव में रविवार को जेसीबी से ई-रिक्शा की टक्कर हुई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। घायलों में 35 वर्षीय जवाहर पासवान, 40 वर्षीय शैलेंद्र, 23 वर्षीय बिट्टु और 42 वर्षीय धर्मदेव शामिल...
बांसडीह। इलाके के सुरहिया गांव के पास रविवार को जेसीबी से ई-रिक्शा की टक्कर हो गयी। इस घटना में बैरिया निवासी ई-रिक्शा चालक बैरिया निवासी 35 वर्षीय जवाहर पासवान, 40 वर्षीय शैलेंद्र, 23 वर्षीय बिट्टु, व 42 वर्षीय धर्मदेव घायल हो गये। सभी को पीएचसी सहतवार पर पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जवाहर व शैलेंद्र को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि सभी बैरिया से इलाके के किसी गांव अपनी रिस्तेदारी में जा रहे थे। बांसडीह-सतहवार मार्ग से गुजरते समय सुरहिया के पास जेसीबी से टकराकर ई-रिक्शा पलट गया तथा उस पर सवार सभी घायल हो गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।