Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलियाDue to incessant rains the road of the overbridge sunk the cleanliness of the nap and nap is open

लगातार बारिश से ओवरब्रिज की सड़क धंसी, नपा व नपं के सफाई इंतजामों की खुली पोल

शुक्रवार की भोर से ही लगातार हुई बारिश में शहर के एकमात्र ओवरब्रिज की सड़क बुरी तरह धंस गयी। इससे आवागमन काफी खतरनाक हो गया। शहर में जगह-जगह जल जमाव होने से सफाई व्यवस्था की भी पोल खुल गयी। हालांकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाFri, 5 June 2020 05:39 PM
share Share

शुक्रवार की भोर से ही लगातार हुई बारिश में शहर के एकमात्र ओवरब्रिज की सड़क बुरी तरह धंस गयी। इससे आवागमन काफी खतरनाक हो गया। शहर में जगह-जगह जल जमाव होने से सफाई व्यवस्था की भी पोल खुल गयी। हालांकि रोहिणी नक्षत्र की झमाझम बारिश से जहां लोगों को गर्मी से निजात मिली वहीं किसानों के चेहरों पर मुस्कान झलकने लगी है। किसान भगवान इंद्र का शुक्र जताते हुए खरीफ के अच्छे संकेत को लेकर खुश हैं। दूसरी ओर नगरपालिका व नगर पंचायत और ग्राम पंचायत की ओर से नाला सफाई व गली नाली तथा सड़क मरम्मत के नाम पर लाखों खर्च करने के बावजूद सड़कों पर पानी लग गया। जिससे लोगों को बाजार व अन्य कायार्ें से आने-जाने में काफी दिक्कत हुई।

जिले की अधिकांश आबादी के जीविकोपार्जन का जरिया खेती किसानी है। आज के वैज्ञानिक युग में भी इन किसानों को महाकवि घाघ की फसलों व बारिश के संदर्भ में की गयी भविष्यवाणी पर ज्यादा भरोसा है। रोहिणी में हुई बारिश को लेकर ‘रोहिणी बरसे मृग तवे, कुछ दिन अदरा जाय कहे घाघ सुन घाघिनी स्वान भात नहीं खाय अर्थात रोहिणी नक्षत्र में अगर बरसात हो और मृगडाह नक्षत्र में तपन हो और अदरा नक्षत्र के शुरूआत मे बारिश हो तो धान की फसल इतनी अच्छी होती है कि भात जानवर भी नहीं खाते।

उधर, रात से ही बारिश होने के चलते शहर के कई वीआईपी मुहल्लों प्रोफेसर कॉलोनी, रामपुर उदयभान, आनन्द नगर, आवास-विकास कॉलोनी की सड़कों पर फिसलन व कीचड़ से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतें हुई। इसी तरह जिले के अन्य नपा व नगर पंचायत व ग्राम पंचायत में बारिश ने सफाई व्यवस्था की कलई खोल दी है।

इनसेट

‘उतरे जेठ जो बोले दादूर, कहै भड्डरी बरसै बादर

बलिया। शुक्रवार को ज्येष्ठ महीना की पूर्णिमा था और ऐसे में अनुभवी किसान भड्डरी के कथन को मानें तो ‘उतरे जेठ जो बोले दादूर, कहै भड्डरी तो बरसे बादर... काफी प्रासंगिक है। भड्डरी के भविष्यवाणी के अनुसार अगर ज्येष्ठ महीने के अंतिम दिनों में अगर मेढक बोले तो यह निश्चित है कि बादल बरसें और बादल बरसेंगे तो खरीफ की फसल अच्छी होगी हीं, रबी के लिए शुभ संकेत हैं।

इनसेट

सब्जी व खरीफ की फसल को फायदा

बलिया। जिला मुख्यालय के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश होने से किसानों को खुशी है तो सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भरने से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत है।

बैरिया/ दलपतपुर हिसं के अनुसार एक ओर खेतों में सूख रही सब्जियों के लिए इस बरसात को संजीवनी माना जा रहा है, तो दूसरी ओर खरीफ की फसल बोने के लिए खेतों की तैयारी करने के लिए इस बरसात को आवश्यक बताया जा रहा है। क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के सब्जियों के उत्पादन करने वाले किसान रमाकांत वर्मा, शिवमुनि वर्मा, राधेश्याम वर्मा, श्रीभगवान वर्मा ने बताया कि इस बरसात से सब्जियों की खेती को फायदा हुआ है। भिंडी, नेनुआ, करेला, बोरो सहित सभी प्रकार की सब्जियों को पानी की आवश्यकता थी। किसानों का कहना है कि अब खेतों में इतनी नमी है, जिससे खेतों को खरीफ की फसल बोने तक की तैयारी की जा सकती है।

इनसेट (पिक: 1)

बारिश में बह गया मनरेगा से बनी सड़क

दलपतपुर। गुरुवार की रात करीब डेढ़ बजे तेज हवा के साथ शुरू हुई झमाझम बारिश के चलते ग्रामसभा के हर छपरा में बाबू उपाध्याय व मनोज यादव के घर के बीच मनरेगा योजना से बनी सड़क पानी में क्षतिग्रस्त हो गयी। यह संयोग था कि पास स्थित मनोज यादव का घर गिरने से बच गया। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क के बगल में गड्ढा है। उसी गड्ढे से मिट्टी काटकर हर साल इस सड़क पर कार्य कराया जाता है, लेकिन दोनों तरफ गड्ढा तथा पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से हर साल बंधा भरभरा कर क्षतिग्रस्त हो जाता है। कभी-कभी तो साल में दो तीन बार कार्य करना पड़ता है।

इनसेट

गड्ढे में पानी भरने आवागमन में दिक्कत

बैरिया। बैरिया-मांझी मार्ग एनएच 31 पर बैरिया बाजार में बने गड्ढे में पानी भर गया है। लोग जान जोखिम में डालकर इस मार्ग पर आना-जाना कर रहे हैं। स्थिति यह है कि एनएच के बेलहरी से मांझी तक सड़क पर सैकड़ों जगह गड्ढे बने हैं। लोगों ने अब यह उम्मीद छोड़ दी है कि बरसात के पहले सड़क का मरम्मत कार्य होगा । हालांकि एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर नवीन मिश्र ने बताया कि उक्त सड़क के मरम्मत के लिए टेंडरिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें