बांसडीह-मनियर में दवा दुकानों की हुई जांच

ड्रग इंस्पेक्टर मोहित कुमार दीप ने शुक्रवार को बांसडीह व मनियर कस्बों में संचालित दवा की दुकानों की जांच की। उन्होंने कुछ संदिग्ध दवाओं का नमूना लेकर जांच के लिये भेजा। इस कार्रवाई से दुकानदारों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाFri, 6 Nov 2020 07:21 PM
share Share

ड्रग इंस्पेक्टर मोहित कुमार दीप ने शुक्रवार को बांसडीह व मनियर कस्बों में संचालित दवा की दुकानों की जांच की। उन्होंने कुछ संदिग्ध दवाओं का नमूना लेकर जांच के लिये भेजा। इस कार्रवाई से दुकानदारों में खलबली मची रही। अवैध रुप से दुकान का संचालन करने वाले दुकान बंद कर फरार हो गये थे।

बांसडीह नगर पंचायत में पहुंचे औषधि निरीक्षक ने आधा दर्जन से अधिक दुकानों के कागजातों व दवाओं की जांच किया। उन्होंने दुकानों में मौजूद दवाओं की सूची तैयार कर खरीद बिल का सत्यापन किया। इसके बाद मनियर पहुंची टीम ने लाइसेंसी दुकानों से संदिग्ध दवाओं की सैम्पलिंग किया। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक रविशंकर पांडेय आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें