चालक को आयी झपकी, दुकानों में घुसा तेज रफ्तार ट्रेलर
Balia News - रसड़ा-मऊ मार्ग पर पकवाइनार चट्टी के पास एक ट्रेलर चालक की झपकी के कारण मिठाई की दुकानों और एक इलेक्ट्रानिक गुमटी को नुकसान पहुँचा। रात करीब बारह बजे यह हादसा हुआ, लेकिन किसी को चोट नहीं आई। स्थानीय...
रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। रसड़ा-मऊ मार्ग पर पकवाइनार चट्टी स्थित चौराहे के पास रविवार की रात करीब बारह बजे चालक की झपकी के कारण तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने मिठाई की दो दुकानों का आगे का हिस्सा तोड़ते हुए एक इलेक्ट्रानिक व पान की गुमटी की दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे दुकान में रखे सामान नष्ट हो गए। इस भीषण हादसे में कोई जान-माल की क्षति नहीं हुई है। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने ट्रेलर चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि ट्रेलर चालक वाहन लेकर मऊ से बलिया की तरफ आ रहा था। तभी पकवाइनार के पास अचानक चालक को झपकी आ गई। इससे तेज रफ्तार ट्रेलर बेकाबू होकर पकवाइनार चट्टी पर स्थित कमलेश गुप्त व रामानंद गुप्त की मिठाई की दुकान के आगे के हिस्से को ध्वस्त करते हुए बबलू गुप्त की इलेक्ट्रानिक की दुकान व पिंटू की पान की गुमटी दुकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। अचानक हुए इस हादसे की तेज धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए और चालक को पकड़ लिया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गयी। लोगों ने चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने चालक समेत ट्रेलर वाहन को कब्जे में ले लिया और कार्रवाई में जुट गई। लोगों का कहना था कि यदि यह हादसा दिन में हुआ रहता तो कई लोगों की जान जा सकती थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।