Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsDo not come under pressure from anyone vote fearlessly

किसी के दबाव में न आएं, निडर होकर करें मतदान

Balia News - बलिया। पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने तथा लोगों में सुरक्षा का भाव लाने के लिए पुलिस के जवानों ने रूट मार्च करके लोगों से वोट करने की अपील...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाFri, 23 April 2021 03:02 AM
share Share
Follow Us on

बलिया। पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने तथा लोगों में सुरक्षा का भाव लाने के उद्देश्य से पुलिस लगातार फ्लैग मार्च निकाल रही है। इसके जरिए यह संदेश दिया जा रहा है कि मतदाता बेफिक्र होकर मतदान करें। अराजकतत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

हिसं रेवती के अनुसार प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पांडे के नेतृत्व में एसआई परमानन्द त्रिपाठी, अखिलेश नारायण सिंह आदि के साथ पीएसी के जवानों ने विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च किया। पुलिस टीम रेवती थाने से फ्लैग मार्च करते हुए बस स्टैण्ड पहुंची। वाहनों से पुलिस बल श्रीनगर ग्राम सभा पहुंचा। वहां पुलिस टीम ने फ्लैग मार्च करते हुए माइक से अपील की। लोगों से पंचायत चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग की अपील भी की। पुलिस टीम ने नारायणगढ़, दुर्जनपुर, झरकटहां आदि गांवों में भी फ्लैग मार्च किया।

हिसं दलनछपरा के अनुसार दोकटी पुलिस व पीएसी के जवानों ने गुरुवार को क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च कर स्वतंत्र होकर बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने की अपील की।

जवानों ने क्षेत्र के दोकटी, दलनछपरा, रामनगर, धतुरीटोला, श्रीपतिपुर, लगनटोला, कर्णछपरा, सुकरौली, लक्ष्मण छपरा, बाबू के डेरा, खवासपुर, रामपुर कोड़रहा समेत अन्य गांवों में फ्लैग मार्च किया। लोगों से अपील की कि किसी प्रत्याशी या उनके समर्थक की दावत न खाएं। यदि कोई व्यक्ति प्रलोभन देता है, कपड़ा-रुपये आदि बांटता है या किसी प्रकार का दबाव बनाता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। एसओ दोकटी अमित सिंह ने बताया कि धारा 113 के तहत 600 असामाजिक व्यक्तियों का वारंट जारी करा लिया गया है। पुलिस जब चाहेगी, उन्हें उठाकर जेल भेज देगी। अबतक आचार संहिता के उल्लंघन में पांच मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इस दौरान पीएसी के कम्पनी कमांडर राधेश्याम सिंह, एसआई मोती लाल, श्रवण यादव, सुनील यादव, अशोक यादव आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें