क्रॉप कटिंग का डीएम ने किया निरीक्षण
Balia News - बलिया के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने टकरसन गांव में गेहूं की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण किया। उन्होंने उत्पादकता का आकलन कर आंकड़े सीसीई एग्री ऐप पर अपलोड किए। किसानों से अपील की गई कि वे अपना...

बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने शुक्रवार को सदर तहसील के टकरसन गांव में गेहूं की क्रॉप कटिंग कार्यों का निरीक्षण किया। डीएम ने गेहूं की क्रॉप कटिंग कराकर उत्पादकता का आकलन कर सीसीई एग्री ऐप पर अपलोड कराया तथा उपस्थित किसानों से अपील किया कि वह अपना गेहूं सरकारी क्रय केंद्रों पर बेचें। गांव निवासी भीम सिंह के खेत 43.33 वर्ग मीटर क्षेत्र पर क्रॉप कटिंग कराया गया, जिसमे तौल कराने पर उत्पादन 14.230 किलोग्राम पाया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानो को फसल क्षतिपूर्ति का भुगतान करने के लिए क्रॉप कटिंग आंकड़ों का अत्यधिक महत्व होता है। इस मौके पर अपर सांख्यिकी अधिकारी सोभनाथ, नायब तहसीलदार प्रदीप यादव आदि कर्मचारी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।