मंडलीय वॉलीबाल में बलिया का दबदबा
Balia News - बलिया में मंडलीय विद्यालयीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जनपद की टीम ने छह वर्गों में से पांच में जीत हासिल की। कुल 35 खिलाड़ी मंडलीय टीम में चयनित हुए हैं, जो...
बलिया, संवाददाता। मंडलीय विद्यालयीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। शनिवार को शिब्ली नेशनल इंटर कालेज, आजमगढ़ में आयोजित मंडलीय प्रतियोगिता के छह वर्गों में से पांच में जनपद की टीम विजेता रही। बालिका वर्ग की तीनों टीमों के अलावा बालक वर्ग में अंडर 17 व अंडर 14 में जिले की टीम विजेता रही। वहीं मंडलीय टीम में जनपद के कुल 35 खिलाड़ी चयनित हुए हैं। चयनित मंडलीय टीम बरेली में 15 से 19 अक्तूबर तक आयोजित होने वाली प्रदेशीय विद्यालयीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। आजमगढ़ में आयोजित मंडलीय प्रतियोगिता का उद्घाटन मंडलीय क्रीड़ा सचिव दिनेश कुमार सिंह व शिब्ली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जैदनुरुल्लाह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। वहीं अपने खेल प्रदर्शन के आधार पर आजमगढ़ मंडल की विद्यालयीय बालिका अंडर 14 वर्ग की टीम में प्रियम, स्वीटी, शीतल वर्मा, अदिति खरवार, सपना, प्रिया भारती व रिसिका, अंडर 17 में दिव्या खरवार, साक्षी, सोनम, शिवानी, आर्या सिंह, रुचि, रंजना यादव व अंशिका सिंह वहीं अंडर 19 में सलोनी वर्मा, इंदू वर्मा, नेहा शाह, अंशु, खुशी मौर्य, निशा, कुमकुम यादव व प्रज्ञा राय का चयन हुआ है ।
बालक टीम के अंडर 14 वर्ग में आदित्य, शिवम कुमार व अखिलेश, अंडर 17 वर्ग में आशीष यादव, राजकुमार यादव, अभिषेक यादव, यशवंत पांडे व अभिषेक तथा अंडर 19 वर्ग में पार्थ राय, नीतीश राय व उज्ज्वल सिंह का चयन हुआ है । उपरोक्त जानकारी जनपदीय क्रीड़ा सचिव दिनेश प्रसाद ने दी । वॉलीबाल खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, प्रफुल्ल कुमार, अतुल तिवारी, विनोद कुमार सिंह, ओमप्रकाश यादव, आशुतोष कुमार सिंह, दिनेश प्रसाद, अनुज कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, विनय कुमार यादव, राधेश्याम, मोहम्मद दानिश, पवन आर्य, करिश्मा वैष्णव, अनूप कुमार राय, शनि कुमार, कृष्णा व प्रवीण यादव आदि ने शुभकामनाएं दीं ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।