सुखपुरा और मनियर में आज होगा खिताबी मुकाबला
Balia News - बलिया में जिला फुटबाल चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला सुखपुरा और मनियर के बीच खेला जाएगा। सुखपुरा ने पहले सेमीफाइनल में पकड़ी को 4-0 से हराया, जबकि मनियर ने दूसरे सेमीफाइनल में जेवियर्स क्लब को 2-1 से...
बलिया, संवाददाता। जिला फुटबाल एसोसिएशन की ओर से आयोजित जिला फुटबाल चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला सुखपुरा व मनियर के बीच खेला जाएगा। रविवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला चैंपियनशिप के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहले सेमीफाइनल में सुखपुरा ने पकड़ी को हराया। सुखपुरा की तरफ से मैच के 19वें मिनट में श्रीराम, 28वें मिनट में सैफ, 47वें मिनट में गोविंद यादव तथा 69वें मिनट में अयान ने गोल किए। पकड़ी टीम कोई भी गोल नहीं के सकी। 4-0 के स्कोर के साथ सुखपुरा ने फाइनल का टिकट कटाया।
दूसरे सेमीफाइनल में मनियर ने जेवियर्स क्लब को शिकस्त दी। मैच शुरू होते ही जेवियर्स क्लब के संकल्प ने बेहतरीन गोल कर अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिला दी। मध्यांतर बाद मनियर ने जोरदार पलटवार किया। 49वें व 62वें मिनट में नीरू ने मनियर के लिए दो गोल किए। मनियर की टीम ने 2-1 से मुकाबला जीत कर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। निर्णायक की भूमिका अमल कुंवर, मो. खुर्शीद व मोहम्मद गयासुद्दीन ने निभाई। इस दौरान अरविंद कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, अरुण सिंह, घनश्याम चौबे, कुतुब खान, राणा सिंह, असलम खान, जनार्दन सिंह, चंदन सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।