Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsDistrict Committee Meeting for Renewal of Old Age Home in Ballia

वृद्धाश्रम के नवीनीकरण के प्रस्ताव को दी सहमति

Balia News - बलिया में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में वृद्धाश्रम के नवीनीकरण के लिए बैठक हुई। प्रस्ताव को सहमति दी गई। डीएम ने गुणवत्तापूर्ण भोजन और उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाThu, 16 Jan 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on

बलिया, संवाददाता। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में वृद्धाश्रम (गड़वार) के नवीनीकरण के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। इसमें प्रस्तुत प्रस्ताव को सहमति प्रदान की गई। डीएम ने वृद्धाश्रम के अधीक्षक को मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन देने के साथ ही रहने के लिए उचित व्यवस्था भी सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। वृद्धों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराने के भी निर्देश दिए। अधीक्षक को निर्देशित किया कि पात्र वृद्धों को आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड व पेंशन आदि योजनाओं से लाभान्वित कराएं। जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपक श्रीवास्तव को नियमित रूप से वृद्धाश्रम का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें