पूर्व अध्यक्ष से रंगदारी मांगने में दर्ज हुआ मुकदमा
Balia News - उभांव पुलिस ने पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता के खिलाफ रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया है। उन्हें डाक के माध्यम से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी की धमकी मिली है। पत्र भेजने वाले ने खुद को...
बिल्थरारोड। उभांव पुलिस ने नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष व चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश कुमार गुप्त से रंगदारी मांगने के मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि धमकी डाक के जरिये पूर्व अध्यक्ष को भेजी गयी है। पत्र भेजने वाले ने खुद को लारेंस विश्नोई गिरोह का सदस्य बताया है तथा 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। दिनेश दो बार नपं के अध्यक्ष रह चुके हैं, जबकि वर्तमान समय में उनकी पत्नी रेनू गुप्ता चेयरमैन हैं। वह बड़े व्यापारी तथा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के गोरक्ष प्रांत के सह संयोजक भी हैं। इस सम्बंध में एसओ उभांव विपिन सिंह का कहना है कि चेयरमैन प्रतिनिधि की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उनका कहना है कि इस मामले की हर बिंदु से छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।