बालिका कबड्डी में देवस्थली विद्यापीठ विजेता
बलिया में आयोजित जिला स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में देवस्थली विद्यापीठ की टीम विजेता बनी। उद्घाटन जिला पूर्ति अधिकारी देव मणि मिश्र ने किया। प्रतियोगिता में छह टीमों ने भाग लिया। फाइनल...
बलिया, संवाददाता। जिला खेल कार्यालय की ओर से आयोजित जिला स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में देवस्थली विद्यापीठ की टीम विजेता हुई। शुक्रवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता का उद्धाटन जिला पूर्ति अधिकारी देव मणि मिश्र ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में कुल छह टीमों ने प्रतिभाग किया। उद्धाटन मुकाबले में जीजीआईसी ने स्टेडियम को 10-6 से पराजित किया। पहले सेमीफाइनल में राम प्रवेश सिंह ने जीजीआईसी को 17-7 व दूसरे सेमीफाइनल में देवस्थली विद्यापीठ संवरा ने किसान कालेज रक्सा को 15-6 से पराजित कर फाइनल का टिकट कटाया। फाइनल मुकाबले में देवस्थली विद्यापीठ ने 31-12 से जीत दर्ज की।
निर्णायक की भूमिका पंकज सिंह, चन्द्रकान्त राय, मैन यादव, रोहित भारद्वाज, राहुल यादव, दुर्गेश चौहान, राजू राय व अजय राज सिंह ने निभाई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सहायक कोषाधिकारी धर्मनाथ गोस्वामी ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव ने सभी का स्वागत किया। इस दौरान उप क्रीड़ा अधिकारी अजय प्रताप साहू, सच्चितानन्द राय, अजय राज सिंह, धमेन्द्र पाण्डेय, जमाल अख्तर आदि रहे। संचालन जावेद अख्तर ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।