Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsDemand to Remove Fish and Meat Shops Near Religious Sites in Bansdih

धार्मिक स्थलों और विद्यालयों के बीच से हटाएं मांस-मछली की दुकानें, एसडीएम को ज्ञापन

Balia News - बांसडीह में भाजपा कार्यकर्ताओं ने धार्मिक स्थलों और विद्यालयों के पास खुली मांस-मछली की दुकानों को हटाने की मांग की। उन्होंने एसडीएम को पत्रक सौंपकर बताया कि इन दुकानों से श्रद्धालुओं और छात्राओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाMon, 21 April 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
धार्मिक स्थलों और विद्यालयों के बीच से हटाएं मांस-मछली की दुकानें, एसडीएम को ज्ञापन

बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत के बड़ी बजार में धार्मिक स्थलों व विद्यालयों के बीच खुले में लगने वाली मांस-मछली की दुकानों को हटाने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी को पत्रक दिया। एसडीएम को बताया कि बड़ी बजार में चारों तरफ धार्मिक मंदिर के साथ ही महिला महाविद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर व अन्य विद्यालय तथा सब्जी मंडी है। उसी के बीच में मांस-मछली की दुकानें खुले में लगती हैं। इससे श्रद्धालुओं व छात्राओं के साथ ही आम लोगों को परेशानी होती है। वहां आने-जाने वाले लोग असहज महसूस करते हैं। मांस-मछली की दुकानों को संचालित करने वाले किसी गाइडलाइन का पालन भी नहीं करते हैं तथा गंदगी आदि फैलाकर छोड़ देते हैं। एसडीएम ने बताया कि मांस-मछली दुकानों को नोटिस जारी करने के लिए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया है। इस दौरान प्रतुल ओझा, मूनजी गोंड, तेज बहादुर रावत, दुर्गेश मिश्र, अवनीश मिश्र, बलिराम साहनी, अखिलेश तिवारी, विजय सिंह, राजेश प्रजापति, अमित यादव आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें