Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsDemand to Name Ballia Medical College After Martyr Mangal Pandey

शहीद मंगल पाण्डेय के नाम पर हो मेडिकल कालेज : दानिश

Balia News - बलिया के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने प्रस्तावित राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का नाम अमर शहीद मंगल पाण्डेय के नाम पर रखने की मांग की है। उन्होंने 27 करोड़ रुपए के प्राविधान के लिए मुख्यमंत्री योगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाWed, 26 Feb 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
शहीद मंगल पाण्डेय के नाम पर हो मेडिकल कालेज : दानिश

बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने जिले में प्रस्तावित राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कालेज) को अमर शहीद मंगल पाण्डेय का नाम देने की मांग की है। मंगलवार को सदन में अपने भाषण के दौरान राज्य मंत्री ने बलिया में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 27 करोड़ रुपए का प्राविधान करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व वित्तमंत्री सुरेश खन्ना के प्रति आभार जताया। कहा कि इसकी मांग जिले में लम्बे समय से हो रही थी। मेडिकल कालेज बन जाने से बलिया के साथ ही आसपास के जिलों के अलावा बिहार के सीमावर्ती इलाकों को भी फायदा मिलेगा। अंसारी ने मेडिकल कॉलेज का नाम अमर शहीद मंगल पांडेय ज़ी के नाम समर्पित करने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें