Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलियाDemand to Ban Obscene DJ Songs at Religious Events in Manir

तेज डीजे और फुहड़ गीतों पर रोक को पत्रक

0 एसओ को बतायी समस्या, रोक की मांग पुरन्जय शर्मा, बसंत सिंह, कृष्ण कुमार, राजा यादव, कुंदन गोंड, अजीत तिवारी, राहुल वर्मा, रजनीश यादव, नागेंद्र आदि रह

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाTue, 5 Nov 2024 10:37 PM
share Share

मनियर, हिन्दुस्तान संवाद। धार्मिक व मांगलिक कार्यक्रमों में तेज आवाज में डीजे पर अश्लील व अभद्र गाने बजाने पर रोक लगाने की मांग को लेकर शहीद भगत सिंह पुस्तकालय समिति एवं अन्य जागरूक लोगों ने मंगलवार को थानाध्यक्ष को पत्रक दिया। कहा है कि नपं और आसपास के क्षेत्रों में धार्मिक व मांगलिक कार्यक्रमों में तेज आवाज में फूहड़ गीत बजाए जा रहे हैं। यह सिर्फ स्वास्थ्य के लिए ही नहीं बल्कि सामाजिक स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हैं। तेज आवाज में डीजे बजाने से हृदय व रक्तचाप की बीमारी से जान का खतरा बना रहता है। अश्लील गानों से युवा पीढ़ी में नैतिकता का ह्रास हो रहा है। सार्वजनिक रूप से अश्लील गाने बजाए जाने से सड़क चलते महिलाओं व बेटियों को शर्मिंदा होना पड़ रहा है।

थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार दूबे ने पत्रक लेने के के बाद उचित कदम उठाने का भरोसा दिया। इस दौरान मनन सोनी, नवनीत, बशिष्ठ राजभर, पुरन्जय शर्मा, बसंत सिंह, कृष्ण कुमार, राजा यादव, कुंदन गोंड, अजीत तिवारी, राहुल वर्मा, रजनीश यादव, नागेंद्र आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें