लगनटोला को हराकर नरही बना चैम्पियन
लालगंज में मुरारपट्टी मठिया के पास आयोजित रात्रिकालील कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच डिफेन्स क्लब नरही और लगनटोला के बीच हुआ। नरही की टीम ने 41-23 से जीतकर खिताब जीता। मुख्य अतिथि भाजपा नेता डॉ....
लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मुरारपट्टी मठिया के पास चल रहे रात्रिकालील कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच शुक्रवार को डिफेन्स क्लब नरही व लगनटोला के बीच खेला गया। इसमें नरही की टीम ने 18 अंक से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। मुख्य अतिथि भाजपा के युवा नेता डॉ. विपुलेन्द्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर, टॉस कराकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया। उन्होंने मुरारपट्टी में ओपेन जिम के निर्माण की घोषणा भी की।
नरही की टीम टॉस जीतकर पहला रेड किया। शुरूआती समय में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। हालांकि समय के साथ नरही की टीम हावी होती गयी। हॉफ टाइम के पूर्व ही लगन टोला की टीम आल आउट हो गयी। नरही ने 41-23 के अंतर से जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा जमा लिया।
मैन आफ मैच सुधीर तथा मैन आफ सीरीज मनीष रहे। विजेता टीम के कप्तान को शील्ड व 2100 रुपए नगद इनाम दिया गया। जबकि उप विजेता टीम को कप व 1100 रुपए का इनाम मिला।
पूर्व प्रधान चान्दगी स्वर्णकार, अमरेश पाठक, गुप्तेश्वर तिवारी आदि ने पुरस्कार दिए। मुख्य रेफरी तेज प्रताप तिवारी व उनके सहयोगी आशीष केसरी तथा कन्हैया रहे। क्लब के अध्यक्ष गोल्डेन ओझा व बृज कुमार यादव ने सभी का आभार जताया। हिन्दी में कमेंट्री लकी पाठक व मंजीत तथा अंग्रेजी मे अंशु पाठक ने किया। प्रतियोगिता के सफल संचालन में सोनू उपाध्याय, अप्पू यादव मिथिलेश, दुर्गेश, लालजी, नकुल, रजनीश आदि की भूमिका रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।