चेतक प्रतियोगिता के बाद मीना बाजार में शिफ्ट हुई भीड़
ददरी मेला के मीना बाजार में दूसरे दिन भीड़ बढ़ी। प्रतियोगिता देखने के लिए लोग दूर-दूर से आए। दुकानदारों की बिक्री बढ़ी, खासकर 10 रुपये के स्टॉल पर। लोग घरेलू सामान, गुड़ही जलेबी आदि का आनंद ले रहे थे।...
बलिया, संवाददाता। ददरी मेला के मीना बाजार में लगातार दूसरे दिन सोमवार को भीड़ के पहुंचने से दुकानदार गदगद दिखे। इस बार शुरुआत से ही उम्मीद के मुताबिक मेलार्थियों के पहुंचने का शुरु हो गया है। ददरी के पशु मेला व मीना बाजार के बीच सोमवार को चेतक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। रेस को देखने के लिए शहर के अलावे ग्रामीण इलाकों, गैर जनपदों व बिहार से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। दोपहर में प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद भीड़ मीना बाजार में शिफ्ट हो गयी। एक साथ सैकड़ों लोगों के पहुंचने से मेला गुलजार हो उठा। इसके अलावे ग्रामीण इलाकों से भी लोग मेला देखने के लिए पहुंचे थे। पहले रविवार को भी मेला में बिक्री ठीकठाक रही तथा दूसरे दिन भी भीड़ होने से दुकानदार बेहद खुश थे। मेला में लोगों ने घरेलू सामानों की खरीदारी किया तथा गुड़ही जलेबी आदि व्यंजनों का लुफ्त उठाया।
उधर, मेला में पहुंची महिलाओं ने सजावटी, क्राकरी, श्रंगार आदि सामानों को खरीदा। सबसे अधिक भीड़ हरेक माल 10 रुपये के स्टॉलों पर रही जहां पर कम पैसे में घरेलू सामान बिक रहे थे। बच्चों ने झूला-चर्खी, सर्कस आदि से मनोरंजन किया। सुरक्षा के लिए मेला थाने पर तैनात पुलिस के जवान चक्रमण करते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।