नगरा में बगैर जाली के ट्रांसफार्मरों से हादसे का भय
Balia News - नगर के विभिन्न मार्गों पर बिना जाली के ट्रांसफार्मर लगे हैं, जो बड़ा हादसा करा सकते हैं। बाजार चौक और पचफेड़वा-सिकंदरपुर मार्ग पर लगे ट्रांसफार्मर कभी-कभी स्पार्किंग करते हैं, जिससे आगजनी की आशंका...
नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर के विभिन्न मार्गों पर बिना जाली के स्थापित ट्रांसफार्मरों से विभाग बिजली की आपूर्ति कर रहा है। जो कभी भी बड़ा हादसा कारण बनकर भारी जान-माल के हानि करा सकता है। आलम यह है कि नगर के बाजार चौक के घोसी मार्ग, पचफेड़वा-सिकंदरपुर मार्ग के टीबी हास्पिटल के पास, रसड़ा मार्ग के नहर पर बिजली विभाग की ओर से लगाये गये ट्रांसफार्मर बिना जाली के हैं। कभी-कभी स्पार्किंग होने लगती है तो आगजनी और इस रास्ते से आने-जाने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच जाती है। इस ओर से आवगमन के दौरान हमेशा खतरे की आशंका बनी रहती है। नगरवासियों ने अनेको बार ट्रांसफार्मर को जाली लगा कर तथा बैरिकेडिंग सुरक्षित करने की मांग कर चुके हैं। लेकिन विभागीय जिम्मेदारों के कानों पर जू नहीं रेंग रहा है। इस सम्बंध में जेई तारकेश्वर यादव ने बताया कि सड़क किनारे रखे गए सभी खुले ट्रांसफार्मरों के चारों तरफ जल्द ही सुरक्षा जाली लगाने की व्यवस्था की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।