Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsCompletion of Government College in Sonbarsa New Opportunities for Science Students

राजकीय महाविद्यालय सोनबरसा में अगले सत्र से पढ़ाई

Balia News - अच्छी खबर :बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के छात्रों को अब विज्ञान वर्ग की पढ़ाई के लिये इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाFri, 27 Dec 2024 12:45 AM
share Share
Follow Us on

बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के छात्रों को अब विज्ञान वर्ग की पढ़ाई के लिये इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। क्षेत्र के सोनबरसा में राजकीय महाविद्यालय का निर्माण पूरा हो गया है। शासन ने अगले सत्र से यहां पठन-पाठन शुरू करने का निर्देश दिया है। साढ़े सात करोड़ की लागत से बने राजकीय महाविद्यालय के भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसके बन जाने से ग्रामीण क्षेत्र के हजारों छात्रों को विज्ञान वर्ग की उच्च शिक्षा में सहूलियत मिलेगी। सोनबरसा में बना यह महाविद्यालय जिले का दूसरा राजकीय महाविद्यालय होगा। इससे पहले नगवा में राजकीय महिला महाविद्यालय का संचालन हो रहा है। अगले वर्ष जुलाई से इसके संचालन की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। मार्च तक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी पूरा होने की उम्मीद है। निर्माण एजेंसी ने भवन हैंडओवर के लिए विभाग को पत्र भी लिखा है।

भवन के जांच की जिम्मेदारी राजकीय महिला महाविद्यालय नगवा के प्राचार्य अमित सिंह को दी गई है। उन्होंने बताया कि भवन में फिनिशिंग और बिजली का कुछ काम बाकी है। फायर सिस्टम भी लगना है। मुख्य परिसर में मिट्टी भराई का कार्य शेष है। इसके लिए निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया गया है। नवीन राजकीय महाविद्यालय में छात्र विज्ञान, कला, वाणिज्य विषय में पढ़ाई के लिए दाखिला ले सकते हैं। इस संबंध में शासन से पांच दिसंबर को शासनादेश जारी हो चुका है।

इस बावत क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी (वाराणसी) ज्ञान प्रकाश वर्मा ने बताया कि शिक्षकों की नियुक्ति भी मार्च तक पूरी कर ली जाएगी। भवन हैंडओवर करने की प्रक्रिया चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें