Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलियाCMO Inspects PHC and CHC in Rasra Issues Strict Warnings for Hygiene and Patient Care

गंदगी, टूटे डस्टबिन और खामियां देख भड़के सीएमओ

रसड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजयपति द्विवेदी ने पीएचसी सरायभारती और सीएचसी रसड़ा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गंदगी और अन्य खामियों पर संबंधित को फटकार लगाई। उन्होंने डेंगू पीड़ित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाThu, 24 Oct 2024 06:17 PM
share Share

रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजयपति द्विवेदी ने गुरुवार को पीएचसी सरायभारती व सीएचसी रसड़ा का औचक निरीक्षण किया। दोनों अस्पतालों में गंदगी, टूटे डस्टबिन व अन्य खामियां मिलने पर संबंधित को कड़ी फटकार लगाते हुए सुधार लाने को सख्त हिदायत दी। सीएमओ ने रसड़ा सीएचसी में भर्ती डेंगू बुखार से पीड़ित गाजीपुर जिले के कासिमाबाद क्षेत्र के रेंगा निवासी पांच साल की अर्पिता पुत्री राजेश को देखा। उन्होंने बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. साकेत बिहारी को बेहतर इलाज को निर्देशित किया। दो बजे के बाद इमरजेंसी में आए मरीजों की भी ब्लड जांच का निर्देश दिया। सीएमओ ने सीएचसी में करीब दस दिनों से रिजेंट खत्म होने से सीबीसी की जांच नहीं होने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए रिजेंट को जिले से लाने को निर्देश दिया।

सीएमओ सबसे पहले ब्लॉक स्तरीय पीएचसी सरायभारती पहुंचे। वहां उन्होंने गंदगी आदि खामियां मिलने पर संबंधित को फटकार लगाई और मरीजों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने को निर्देशित किया। सीएमओ के सरायभारती पहुंचने की भनक रसड़ा सीएचसी के कर्मचारियों को लगी तो सभी अलर्ट हो गए। वहां से सीएमओ दोपहर में रसड़ा सीएचसी पर भी पहुंच गए। उन्होंने यहां पर क्षय रोग कक्ष, दंत कक्ष, लैब, प्रसव कक्ष, एनबीएसयू कक्ष, एक्स-रे, दवा स्टोर, महिला व पुरुष वार्ड का हाल जाना। इस दौरान उन्होंने लैब, वार्डों और प्रसव कक्ष के पास रखे टूटे डस्टबिन को देख संबंधित को फटकार लगाई और सुधार की हिदायत दी। यहां सीएचसी में लोगों ने शिकायत की कि मरीजों को तीन दिन की ही दवाएं दी जाती हैं। सीएमओ ने रोगियों को पांच दिन की दवाएं देने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधीक्षक डॉ. जीए अंसारी, डॉ. आमिर इम्तियाज, डॉ. प्रियंका राय, डॉ. विनोद सिंह कुशवाहा आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें