आज हवा से बातें करेंगे रॉकेट, बुलेट और पवन
बलिया में ददरी मेले के अंतर्गत चेतक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में यूपी और बिहार के दो दर्जन से अधिक घोड़े भाग ले रहे हैं। नगर पालिका ने 21 घोड़ों का रजिस्ट्रेशन किया है और...
बलिया, संवाददाता। ददरी मेले के ऐतिहासिक नंदी ग्राम व मीना बाजार के बीच तैयार मैदान पर आज चेतक प्रतियोगिता होगी। इसमें यूपी-बिहार के दो दर्जन घोड़े शामिल होंगे। फिलहाल नगर पालिका की ओर से करीब 21 घोड़ों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। रविवार को दौड़ की तैयारी करने में में घोड़ा व घुड़सवार जुटे हुए थे। मैदान को भी पूरी तरह से तैयार कर बैरिकेडिंग कर दी गई है। ददरी के पशु मेला (नंदी ग्राम) का अंतिम पड़ाव चेतक प्रतियोगिता होती है। इसमें शामिल होने के लिए प्रदेश के अन्य जनपदों के साथ ही पड़ोसी राज्य बिहार के घोड़े कई दिनों पहले ही पहुंच चुके हैं। पशु मेला व मीना बाजार के बीच की जमीन को चेतक प्रतियोगिता के लिए तैयार किया गया है। नपा के अनुसार बिहार के झउवां निवासी हरेराम सिंह का घोड़ा राकेट जिसकी सवारी दीपक करेंगे, लीलारी भरवली के श्रीकांत पांडे का घोड़ा बजरंगी जिसके सवार रसूल होंगे, गोरखपुर के चंद्रशेखर पहलवान का घोड़ा कल्लू राजा, आरा (बिहार)के शाहपुर निवासी कृष्णा पांडेय का घोड़ा पवन राजा, गाजीपुर के कटया निवासी रिंकू सिंह का वीर, सिवान (बिहार) के अफराद मोड़ निवासी आमोद मुखिया का वीर, जनाड़ी निवासी नेपाल पांडे की बिजली रानी, देवरिया के बतरौली निवासी विनोद यादव का बादल, पियरौटा के जोगेंद्र सिंह का राजा, गाजीपुर के तिवारीपुर के महंगू यादव का राजू संत कबीरनगर के सूरज राय का बुलेट, गाजीपुर के महेशपुर निवासी मो. मकसूद खां का पूर्वांचल एक्सप्रेस व भीम, गाजीपुर के भरवलीपार निवासी दयाशंकर यादव का साधू, बक्सर (बिहार) के डूमरी निवासी मुन्ना सिंह का शेरा, नियाजीपुर (बक्सर) निवासी हीरा यादव का हीरा, वैशाली (बिहार) के राघवपुर निवासी बिंदा यादव का राज, गाजीपुर के दिलदार नगर निवासी वंशनारायण यादव का साधु शामिल होंगे। घुड़सवारों का कहना है कि प्रतियोगिता के लिए पिछले कई दिनों से रियाज हो रहा है। सभी को उम्मीद है कि सोमवार को उनका घोड़ा चेतक प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।