Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsCar-Auto Collision Injures Woman and Driver in Ballia

कार-ऑटो की टक्कर में चालक और महिला घायल

Balia News - गुरुवार की शाम को हल्दी-सहतवार मार्ग पर एक कार और ऑटो की टक्कर में महिला और चालक घायल हो गए। दोनों को सीएचसी सोनवानी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया। कार सवार मौके से भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSat, 18 Jan 2025 12:14 AM
share Share
Follow Us on

हल्दी, हिन्दुस्तान संवाद। कार-ऑटो की टक्कर में गुरुवार की शाम ऑटो सवार महिला और चालक घायल हो गया। दोनों घायलों को सीएचसी सोनवानी पर पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे के बाद कार सवार गाड़ी छोड़कर भाग गये। इलाके के बिगहीं निवासी 50 वर्षीय सुनीता देवी पत्नी कामता तिवारी बलिया शहर में रहतीं हैं। गुरुवार को जिला मुख्यालय से वह किसी वाहन से चट्टी पर पहुंची तथा वहां से घर जाने के लिए ऑटो में सवार हो गयी। शाम होने के चलते चालक बिगहीं निवासी 46 वर्षीय सुनील उपाध्याय महिला को लेकर गांव जा रहा था। गाड़ी हल्दी-सहतवार मार्ग पर चट्टी से कुछ दूर आगे पहुंची थी। इसी बीच सहतवार की ओर से आ रही कार से ऑटो की जोरदार टक्कर हो गयी। इस घटना में ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि चालक का हाथ टूट गया व महिला का सिर फट गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी सोनवानी पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एसओ मिथिलेश कुमार का कहना है कि दोनों वाहनों को कब्जा में लेकर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें