वैशाखी पूर्णिमा पर अस्थावानों ने लगाई पवित्र डुबकी
Balia News - बलिया में वैशाख पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर दान-पुण्य किया। महावीर गंगा घाट सहित विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ थी। बुद्ध के पंचशील सिद्धांतों को अपनाने का संकल्प लिया गया और...
बलिया, संवाददाता। वैशाख पूर्णिमा (बुद्ध पूर्णिमा) पर सोमवार को गंगा सहित विभिन्न नदी में आस्थावानों ने हर-हर गंगे के जयघोष के बीच श्रद्धा की डुबकी लगाई। पूजन-अर्चन व कथा सुनने के बाद जरूरतमंदों में खाद्य सामग्री के साथ वस्त्र आदि दान किये। गोष्ठियों और बैठकों में वर्तमान में भगवान बुद्ध के पंचशील सिद्धांतों को अपनाने पर जोर दिया गया। भोर से ही शहर के महावीर गंगा घाट, विजयीपुर, शिवरामपुर गंगा घाट, शहर से सटे माल्देपुर गंगा घाट सहित लालगंज के सतीघाट भूसौला, रामगढ़ के हुकुमछपरा गंगा घाट पर भोर से ही श्रद्धालु पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया, जो दोपहर तक जारी रहा।
श्रद्धालु हर-हर गंगे के जयघोष के बीच पतित पावनी में डुबकी लगाई। तेज धूप व उसम के बावजूद श्रद्धालु पैदल, बाइक, ई-रिक्शा के साथ ही अन्य साधनों से घाट पर पहुंचे और स्नान किया। मान्यता है कि वैशाख पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु गंगाजल में निवास करते हैं। इसी कारण इस शुभदिन स्नान कर दान-पुण्य करने से श्री हरि की विशेष कृपा बनी रहती है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स तैनात रही। इसी क्रम में कलक्ट्रेट स्थित बाबा साहब डॉक्टर अम्बेडकर संस्थान में बुद्ध जयंती मनाई गई। शुभारंभ संस्थान के अध्यक्ष विजय शंकर ने भगवान बुद्ध के चित्र और डॉ. अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद बैठक कर भगवान बुद्ध के पंचशील सिद्धांत अपनाने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर प्रभुनाथ राम, वीर बहादुर, रामदेव गौतम, राजेन्द्र प्रसाद, श्रीकृष्ण विकल, रामलगन बौद्ध, सूरज समदर्शी आदि थे। उधर, गंगा मुक्ति एवं प्रदूषण विरोधी अभियान की ओर से दुबहड़ के उदयपुरा स्थित अध्यात्मिक चिंतन संस्थान के कैंप कार्यालय पर भगवान बुद्ध की जयंती मनाई गई। गंगा भक्तों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी रमाशंकर तिवारी ने कहा कि सनातन के सत्य को निजी जीवन में चरितार्थ करने आदर्श प्रस्तुत कर भगवान बुद्ध ने हिंसा पर अहिंसा तथा क्षमा का परचम पूरे दुनिया में लहराया। इस मौके पर राजेन्द्र पांडेय, डॉ. हरेन्द्र यादव, लल्लू संह, विनय कुमार पांडेय, अजीत वर्मा, ऋषि कुमार, प्रित्यांशु पांडेय, उज्जवल पांडेय आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।