Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलियाBJP legislator gave Disputed statement on Munna Bajrangis murder case

भाजपा विधायक के विवादित बोल, मुन्ना बजरंगी की हत्या 'ईश्वरीय न्याय'

बैरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक सुरेन्द्र सिंह ने मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या पर विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि संवैधानिक प्रक्रिया में देर होने पर ईश्वर की प्रेरणा से एक...

बलिया, वरिष्ठ संवाददाता Wed, 11 July 2018 06:40 PM
share Share
Follow Us on

बैरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक सुरेन्द्र सिंह ने मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या पर विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि संवैधानिक प्रक्रिया में देर होने पर ईश्वर की प्रेरणा से एक अपराधी के हाथों अपराधी का अंत हो गया। जो जैसा करता है, उसको परमात्मा दंड जरूर देता है।

मुन्ना बजरंगी की हत्या पर टिप्पणी करते हुए विधायक ने कहा कि संविधान ने जरूर विलम्ब किया लेकिन ईश्वर ने अपनी व्यवस्था से एक अपराधी के हाथों अपराधी का अंत करा दिया। 

भाजपा विधायक ने कहा कि भगवान की प्रेरणा से ही ऐसा हुआ है। हालांकि विधायक ने कुछ चैनलों पर राठी को भगवान की संज्ञा देने जैसी बात को सिरे से खारिज किया। कहा कि हमने उसे भगवान नहीं कहा। हां, इतना जरूर है कि ईश्वर ने अपनी प्रेरणा से अपराधी को दंड दे दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें