बाइक-स्कूटी में टक्कर, महिला समेत चार घायल
Balia News - नवानगर के सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के बनहरा चट्टी के पास रविवार को बाइक और स्कूटी के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में दो महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी सिकन्दरपुर लाया गया, जहां से...

नवानगर। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के बनहरा चट्टी के पास रविवार को बाइक व स्कूटी के बीच टक्कर हो गयी। हादसे में दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गये। आसपास के लोगों ने सभी घायलों को सीएचसी सिकन्दरपुर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के गौरा निवासी 32 वर्षीय मिथिलेश सिंह अपनी भाभी 40 वर्षीय सिंधू देवी व भतीजी 21 वर्षीय आंचल को स्कूटी से लेकर दवा लेने सिकन्दरपुर जा रहे थे। बनहरा के पास सामने से आ रहे इलाके के सिवान कलां निवासी 25 वर्षीय शेषनाथ राजभर की बाइक से टक्कर हो गयी। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने सभी को सीएचसी पर पहुंचाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।