भोजपुर ने जीता फुटबाल का उद्घाटन मुकाबला
Balia News - सोहांव में आयोजित 'जय बाबू राय बाबा राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता' के उद्घाटन मुकाबले में भोजपुर (बिहार) की टीम ने नेशनल टाऊन फुटबाल क्लब (बेल्थरारोड) को 1-0 से हराया। उद्घाटन समारोह में तुषारनंद ने...
सोहांव। युवक संघ नरहीं की ओर से आयोजित 'जय बाबू राय बाबा राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता' के उद्घाटन मुकाबले में भोजपुर (बिहार) की टीम ने बाजी मार ली। शुक्रवार को नरही स्थित खेल मैदान पर प्रतियोगिता का उद्घाटन जमुना राम मेमोरियल स्कूल (चितबड़ागांव) के प्रबंध निदेशक तुषारनंद ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उद्घाटन मुकाबला विश्वामित्र क्लब भोजपुर (बिहार) व नेशनल टाऊन फुटबाल क्लब (बेल्थरारोड) के बीच खेला गया। बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले के पहले हॉफ के 15वें मिनट में भोजपुर के अमरेश चौधरी के बेहतरीन गोल की बदौलत भोजपुर ने अपना खाता खोला। मध्यांतर तक और कोई गोल नहीं हो सका। मध्यांतर बाद दोनों टीमों ने गोल करने के कई मौके बनाए लेकिन किसी को सफलता हाथ नहीं लगी। अंततः भोजपुर ने मुकाबला 1-0 से अपने नाम कर लिया। शनिवार को मऊ और बारे (गाजीपुर) के मध्य मुकाबला होगा। निर्णायक राजू कुमार व राजू राय रहे। कमेन्ट्री मिथिलेश राय व पियूष राय ने की। इस दौरान ग्राम प्रधान रामनारायण पासवान, जनार्दन राय, संजीव राय, मनोज राय, संतोष राय, अवनीश तिवारी, दीपक यादव आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।