Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsBara Wins Football Championship Final Against Chapra 2-1

बारा ने छपरा को हराकर जीता फुटबाल मैच

Balia News - सुखपुरा में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल बारा और छपरा के बीच हुआ। बारा ने 2-1 से जीत हासिल की। छपरा ने पहले गोल किया, लेकिन बारा ने मैच के दूसरे हाफ में दो गोल दागकर जीत दर्ज की। विजेता और उप...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSun, 23 Feb 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
बारा ने छपरा को हराकर जीता फुटबाल मैच

सुखपुरा। स्थानीय संत यती नाथ मिनी स्टेडियम में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को बारा (गाजीपुर) तथा छपरा (बिहार) के बीच हुआ। इसमें बारा ने 2-1 से छपरा को हराकर शिल्ड पर कब्जा जमा लिया। की टीम को 2-1 से पराजित कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया। प्रतियोगिता के शुरुआत में ही छपरा की टीम ने पांचवें मिनट में एक गोल दाग कर बढ़त बना लिया। बारा की टीम ने दूसरे हाफ के 23वें मिनट में गोल दागकर मैच को बराबरी पर खड़ा कर दिया। हालांकि 38वें मिनट में बारा की टीम ने दूसरा गोल दाग कर एक बार फिर बढ़त बना लिया। इसके बाद निर्धारित समय तक छपरा की टीम गोल नहीं कर सकी लिहाजा बारा ने मैच जीतकर शिल्ड पर कब्जा जमा लिया। आयोजकों की ओर से विजेता व उप विजेता टीमों को शिल्ड व नगदी देकर सम्मानित किया गया। रेफरी की भूमिका वीरेंद्र सिंह अकेला, राजू राय, अजीत सिंह ने निभायी, जबकि कामेंट्री राजेश दुबे, राणा सिंह मटेलू ,कमलेश मिश्रा ने किया। इस मौके पर अशोक यादव, प्रमोद सिंह, अंजय गुप्ता, अहमद, आकाश, प्रभात आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें