Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsBansdih Residents Demand Solutions for Ration Card Ayushman Card and Farmer Registration Issues

राशन कार्ड और फार्मर रजिस्ट्री में दिक्कतों को लेकर दिया ज्ञापन

Balia News - बांसडीह के नगर पंचायत के नागरिकों ने राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड और फार्मर रजिस्ट्रेशन में हो रही समस्याओं के समाधान के लिए एसडीएम को ज्ञापन दिया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि राशनकार्डधारकों को परिवार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाFri, 10 Jan 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on

बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत के नागरिकों को राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड व फार्मर रजिस्ट्रेशन में हो रही दिक्कतों को लेकर शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम (बांसडीह) अभिषेक प्रियदर्शी को ज्ञापन देकर समस्याओं के समाधान की मांग की। कार्यकर्ताओं ने बताया कि नगर के राशनकार्डधारकों को अपने परिवार के नाम सूची में शामिल कराने के लिए आपूर्ति कार्यालय के चक्कर लगाना पड़ रहा है। इससे आयुष्मान कार्ड भी बनने में दिक्कत आ रही है। राशनकार्ड में परिवार के सदस्यों को शामिल नहीं होने के कारण आयुष्मान कार्ड की पात्रता सूची से बाहर रहना पड़ रहा है। फार्मर रजिस्ट्रेशन कराने में साइट नहीं चलने से किसान परेशान हैं। इस दौरान प्रतुल ओझा, मूनजी गोंड, नवीन सिंह, तेज बहादुर रावत, दुर्गेश मिश्र, बबलू सिंह, अवनीश मिश्र, अखिलेश तिवारी, विवेक गुप्त, अभिषेक सिंह, चंद्रमा गिरि आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें