Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsBank Seals Hardware Shop for Loan Default in Maniyar

नहीं जमा किया बैंक का लोन, सील हुई हार्डवेयर की दुकान

Balia News - 0 बार-बार नोटिस का संज्ञान नहीं लेने पर कार्रवाई शाखा प्रबंधक अशोक सिंह ने बताया कि बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी ऋण जमा नहीं करने पर कार्रवाई की गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाWed, 1 Jan 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on

मनियर, हिन्दुस्तान संवाद। बार-बार नोटिस के बाद भी बैंक लोन का बकाया नहीं जमा करने पर मंगलवार को एसडीएम (बांसडीह) अभिषेक प्रियदर्शी व शाखा प्रबंधक अशोक सिंह की मौजूदगी में हार्डवेयर दुकान को सील किया गया। इससे अन्य दुकानदारों में अफरातफरी की स्थिति है। मनियर कस्बा निवासी राजेश कुमार गुप्ता के मनियर बड़ागांव रोड पर स्थित हार्डवेयर की दुकान पर सेन्ट्रल बैंक की मनियर शाखा से लाखों रुपए का लोन स्वीकृत किया गया था। बैंक द्वारा बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी समय से ऋण जमा नहीं कर पा रहे थे। ऋण जमा नहीं करने पर सरफेसी एक्ट के तहत एसडीएम के आदेश पर व्यवसायी के प्रतिष्ठान पर भौतिक कब्जा सेन्ट्रल बैंक के प्राधिकृत अधिकारी सुशील कुमार को दिया गया। इस मौके पर तहसीलदार निखिल शुक्ला, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार दूबे व बैंक अधिवक्ता अनूप कुमार रहे। इस संबंध में शाखा प्रबंधक अशोक सिंह ने बताया कि बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी ऋण जमा नहीं करने पर कार्रवाई की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें