बलियाः गायक गोपाल राय और अभिनेता यश कुमार ने VIDEO से लाइव हिन्दुस्तान के दर्शकों को दी छठ की बधाई
प्रसिद्ध लोकगीत गायक व अभिनेता गोपाल राय और भोजपुरी फिल्मों के एक्शन किंग कहे जाने वाले अभिनेता यश कुमार ने छठ पर्व पर लाइव हिन्दुस्तान के दर्शकों को वीडियो जारी कर बधाई दी...
प्रसिद्ध लोकगीत गायक व अभिनेता गोपाल राय और भोजपुरी फिल्मों के एक्शन किंग कहे जाने वाले अभिनेता यश कुमार ने छठ पर्व पर लाइव हिन्दुस्तान के दर्शकों को वीडियो जारी कर बधाई दी है। प्रसिद्ध लोकगीत गायक व अभिनेता गोपाल राय ने भोजपुरी में पारम्परिक गीत ‘केई देला सोने के कटोरवा, केई देला पाकल पान...’ सुनाकर छठ पूजा पर मंगलकामना की है। सौ से अधिक ऑडियो व वीडियो एलबम में काम कर चुके गोपाल राय ने कहा कि यूपी, बिहार के साथ ही देश-विदेश में फैले भोजपुरिया समाज के लोगों की छह पर्व में महान आस्था है। प्रकृति पूजा का इससे बेहतर उदाहरण और किसी त्यौहार में नहीं है।
वहीं, भोजपुरी फिल्मों के एक्शन किंग कहे जाने वाले बलिया जिले के बिल्थरारोड क्षेत्र के चैनपुर गुलौरा निवासी अभिनेता व गायक यश कुमार ने कहा कि आज यह पर्व कुछ खास इलाकों से निकलकर पूरे विश्व में फैल चुका है। एक दर्जन से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके यश कुमार को हाल ही में कोलकाता में स्क्रीन एंड स्टेज अवार्ड शो के दौरान उन्हें बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला। इससे पहले सबरंग फिल्म फेस्टिवल के दौरान फिल्मों में हर तरह के रोल को बखूबी निभाने वाले यश कुमार को ‘वर्सटाइल’ अवार्ड भी मिल चुका है। यश कुमार को यू-ट्यूब की तरफ से सिल्वर जुबली का अवार्ड भी मिल चुका है। ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के दर्शकों को छठ पूजा की बधाई देते हुए यश कुमार ने पारम्परिक गीत ‘कांच ही बांस के बहंगिया’ सुनाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।